मोबाइल ब्लोगिंग के ज़माने में हम पीछे काहे रहें सो देर आये हैं लेकिन आ गए हैं। पहले थोडा सीख लिया जाए...
फॉण्ट की फार्मेटिंग तो ठीक है... लेकिन फोटो पोस्ट करना मुश्किल है..... फोटो अटैच हो जा रही है लेकिन सही जगह पर नहीं.... आदि बाबा की यह फोटो देखिये कहाँ लगनी थी और कहाँ लगी....
खैर मेरे जैसे आदमी के लिए मोबाइल ब्लोगिंग यकीनन फायदेमंद रहेगा.... चलो भाई देखते हैं यह पहली मोबाइल पोस्ट कैसी दिखती है.....
4 टिप्पणियां:
सही है देव बाबू ... जीवन की भागदौड़ के बीच ब्लॉग को सक्रिय बनाए रखना आज सब के लिए एक चुनौती बना हुआ ... ऐसे मे मोबाइल ब्लॉगिंग काफी मददगार होगा यही आशा है |
आदि बाबा की फोटो गूगल बाबा ने बिलकुल सही जगह लगायी है, टेस्ट पास।
ब्लॉग बुलेटिन की आज की बुलेटिन ट्विटर और फेसबुक पर चुनावी प्रचार - ब्लॉग बुलेटिन मे आपकी पोस्ट को भी शामिल किया गया है ... सादर आभार !
टेस्ट पास।
एक टिप्पणी भेजें