बुधवार, 9 जून 2010

सूट.... और फ़िर जय भोजपुरिया रिक्सा

जून ९, २०१०
-----------
थोडा आज सुस्ती में दिन निकल रहा था और फिर उसी सुस्ती के आज ऑफिस से गोला मार दिया था| सुबह एक गोली क्रोसिन से हुई और फिर अभी शाम तक कुछ ठीक ठाक सा हो गया हूँ | अभी थोड़ी देर पहले वाशी से आया, एक सूट सियाने दिया था बिग बाजार में सो उसी का नाप देने गया था.... नाप थोडा इधर से थोडा उधर से.... ना मालूम किसके हिसाब से एडजस्ट किये हुए था.... हमरे हिसाब से तो नहीं था.... उसको समझाया गुरु पर्ची ठीक मिलाये हो ना.... यह तो उड़न दद्दा के नाप का सूट लग रहा है, डेढ़ पसली वाले देव बाबा का सूट तो नहीं ही है कम से कम.... फिर भैया उन्होंने पर्ची से नंबर मिलान किया और फिर तब जा के देव बाबा को अपना सूट मिला..... बस सूट मिल गया और क्या कहूँ.... |

अबहिं गुरु सूट पहिनना और फ़िर सूट पहिनकर गाना याद आया कौन सा? अरे वही.... स्याला मैं तो साहब बन गया...... साहब बनके इतरा रहे थे देव बाबा...... अभी साहब आगे की क्या कहूं... रघुलीला के बाहर आया और फ़िर रिक्शा पकडनें के लिए रिक्शा स्टैंड पर आया, कोई मां का लाल कोपर-खैरणे सेक्टर बीस आनें को तैयार नहीं। सभी तीन टांकी तक ही आएंगे, ई का नाटक है बे...... काहे कौने घडी में अपनी गड्डी छोड आए थे और बस से आ गये थे। बहरहाल एक रिक्शा पकडे..... वह भी तीन टांकी तक ही के लिए और फ़िर रास्ते में जो गाना रिक्शे वाले नें बजाया, भैया मन खुश हो गया..... गनवा मालूम कौन सा था..... लो य़ू-ट्य़ूब का लिंक.... भोजपुरियन के राज बा

जबरदस्त एकदम...... अईसन लागल जईसे एकर रिक्सा रिक्सा नाहीं कोनो फ़िल्मी थिएटर हो.... बाईस्कोप जईसे सब हीरो, हिरोईन के फ़ोटुआ..... ताज महल..... गेटवे आफ़ ईंडिया.... एकदम गजब रहल बा गुरु। एकदम भारी डेक..... हमरी गाडी के सोनी एक्स्प्लोड से भी जोर बज रहा था बे...... दुनियां का कोनो वूफ़र फ़ेल.... १० रुपईया लेलक मगर जतरा बडी गजब करईलस..... लो ई गनवा सुनो.....




-देव

8 टिप्‍पणियां:

दिलीप ने कहा…

badhiya bhaiya khoob maza loota...

Rajeev Nandan Dwivedi kahdoji ने कहा…

पहिली बार सुना देव बाबा पर मजा त बहुतय आयल हो !!
जिया सेर जिया !!

शिवम् मिश्रा ने कहा…

गजब भैया गजब !

Udan Tashtari ने कहा…

पदेसियन के बीच देखा भोजपुरीयन का राज बा....बाह!! मजा आ गया सुनकर.

दिगम्बर नासवा ने कहा…

भई लोग तो इत्तन तारीफ़ किए हैं पर हम कछु देख न सुन पा रहे हैं ... कोनो पिरोब्लम है नेट बाबा माँ ....

बेनामी ने कहा…

बात तो सही कह रहे हो देव बाबू

Khare A ने कहा…

comtinuity barkarar rakhi dev sahab, aapke article ki linse ek dam dev-anand ke dance style se mathc kar rahi thi,
maja aa gaya
badhai

manjari ने कहा…

today first time I have gone through your blog.really impressive manjarisblog.blogspot.com