आज शाम गली में बच्चे खेल रहे थे....
एक छोटी सी गेंद...
और बारह बच्चे...
गेंद एक एक हाथों से होती हुई...
किसी एक के हाथ में जा रूकती
फिर वह उसे उछाल देता...
फिर सारे बच्चे उसे लपकने को दौड़ते.....
कोई एक गेंद को झपट लेता
और बाकी फिर से नीचे बैठ जाते....
फिर से गेंद बारी बारी से
सभी हाथों से गुज़रती....
और बच्चे... फिर से उसे लपकने को दौड़ते....
अपनी बालकनी से बैठा बैठा....
मैं उन बच्चो को देख रहा था....
और कुछ ही पलों की यात्रा के बाद
अपने बचपन को टटोल रहा था...
गेंद उड़ रही थी....
गेंद आसमान छु रही थी...
बच्चे उसे लपकने को
चिल्ला रहे थे...
और खूब शोर मचा रहे थे....
वैसे तो शोर मन को काटता है...
मगर यह शोर शांति पंहुचा रहा था....
हाँ कुछ पलों के लिए ही सही.....
मुझे मेरा बचपन तो याद दिला रहा था....
मुझे मेरा बचपन तो याद दिला रहा था....
-देव
13 टिप्पणियां:
massom bhavnaayein...sundar
मनप्रसन्न।
वाह देव बाबू
वाह। वाकई, मुझे भी बचपन याद आ गया। बधाई।
http://udbhavna.blogspot.com/
वाह देव बाबु, दिल तो बच्चा हैँ जी !
सुन्दर लिखा है !!!..:) बच्चे मन के सच्चे ..जितने दूर उतने अच्छे :)
बचपन ऐसा ही होता है
nice
सुन्दर और भावपूर्ण प्रस्तुति देव जी।
बच्चों के इस खेल में है बचपन की याद।
सुमन को बचपन फिर मिले खुदा से है फरियाद।।
सादर
श्यामल सुमन
09955373288
www.manoramsuman.blogspot.com
बात तो सही है :)
इस बचपने को क़ैद कर के रखिएगा।
भागने मत दीजिएगा।
अच्छा बड़ा जल्दी याद आया कि बच्चे भी थे !!
हमेँ तो याद ही नहीं कि हम भी बच्चे थे.....
अब लगता है कि दूसरे बच्चों में खुद को खोजना पड़ेगा.
सच में जीवन की आपा-धापी में सब जैसे कहीं खो सा गया है.
मिलते ही हम भी आपको आलेख लिखके सूचित करते हैं.
हा हा हा
कई रंगों को समेटे एक खूबसूरत भाव दर्शाती बढ़िया कविता...बधाई
एक टिप्पणी भेजें