सोमवार, 15 अगस्त 2016

न्यूयॉर्कर बिहारी का पंद्रह अगस्त..


अगस्त 15 2016, 9:18pm

आज शाम घर जाते समय एम्पायर स्टेट बिल्डिंग को हिंदुस्तानी रंग में रंगा देखकर बड़ा अच्छा लगा और अगले रविवार को इंडो-अमेरिकन फेडरेशन के द्वारा आयोजित परेड न्यूयॉर्क के मेडिसन स्क्वायर पार्क से निकाली जाएगी। इस बार बाबा रामदेव मुख्य अतिथि हैं, और शायद अभिषेक बच्चन भी आने वाला है लेकिन उनके साथ कई और अतिथि, बॉलीवुड सबका जमावड़ा होगा। यहाँ हर देश के नागरिक स्वतन्त्र हैं और अपने त्यौहार और अपने राष्ट्रीय दिवस मनाने के लिए। कल जब जर्सी सिटी में परेड निकाली गयी तब उसमें जय श्री राम, हरे कृष्णा और जय हिंद के उद्घोषों का समावेश था। यहाँ धर्म और राष्ट्र को एक ही तराजू में रख दिए जाने से कोई दिक्कत नहीं होगी क्योंकि असल में सत्य सनातन संस्कृति ही तो भारत का प्राण मन्त्र है। बहरहाल भारत में शायद इस पर बवाल हो जाता, अपने यहाँ वोट बैंक की राजनीति नेता से लेकर जनता तक इस कदर हावी है कि क्या कहा जाए।

वैसे आज यहाँ ऑफिस में छुट्टी नहीं है लेकिन भारत में छुट्टी के बावजूद भी ऑफिस आने वाले आईटी मजदूरों को मेरा प्रणाम। आईटी के यह फौजी जो ऑफ-शोरिंग के नाम पर पूरी दुनिया को संभालते हैं वह भी बिना घड़ी देखे और बिना कोई तकलीफ के। दिवाली हो या दशहरा और या फिर पंद्रह अगस्त या फिर छब्बीस जनवरी। हर दिन, पूरी शिद्दत के साथ डटे रहते हैं और यही बैक ऑफिस सपोर्ट हमारी सर्विस इंडस्ट्री की रीढ़ है। यह फ़ौज की तरह है जो बड़े बैंको, कंपनियों को रात दिन सर्वर, डेटाबेस और विण्डोज़ टेक्नीकल सपोर्ट देते हैं और ऑन शोर के मैनेजरों के लिए यह किसी मजदूर से ज्यादा नहीं होते या यूँ कहिये तो उतनी इज़्ज़त नहीं पाते जितने के वह हक़दार होते हैं।

चलिये मेरी ट्रेन घर पहुंची... आप लोगों के लिए यह फोटो....



कोई टिप्पणी नहीं: