मंगलवार, 26 मई 2015

हडसन रिवर फ्रंट की सैर

आज आपको हडसन रिवर फ्रंट की सैर कराते हैं.… जर्सी सिटी में एक्सचेंज प्लेस से लेकर वीहाकन तक रिवर फ्रंट है। आप इसमें नदी के किनारे किनारे आराम से सैर कर सकते हैं.. बीच बीच में आइसक्रीम और पॉप-कॉर्न मिल जाये तो और भी मजा :-)

कुछ चित्र आपके लिए.…

वन वर्ल्ड ट्रेड सेंटर (फ्रीडम टावर)

आदि महाराज इस तेज़ हवा में बहुत खुश थे :-)   


यह मोहब्बतें फिल्म वाले पत्तों वाला पेड़ :-) 

एम्पायर एस्टेट और क्राइस्लर बिल्डिंग  

फ्रीडम टावर  

१९०७ में बना होबोकेन रिवर फ्रंट फेरी स्टेशन  





आदि महाराज पूरी सीट लेकर बैठते हैं आजकल. इनकी शर्त होती है की कोई उनको पकडे नहीं, ट्रेन चलती रहे फिर भी  

आज की सैर इतनी ही… अब सोया जाए.… जय राम जी की। 

5 टिप्‍पणियां:

निवेदिता श्रीवास्तव ने कहा…

सबसे अच्छी फोटो तो आदी बाबा की आई है :)

ब्लॉग बुलेटिन ने कहा…

ब्लॉग बुलेटिन की आज की बुलेटिन, २८ मई का दिन आज़ादी के परवानों के नाम - ब्लॉग बुलेटिन , मे आपकी पोस्ट को भी शामिल किया गया है ... सादर आभार !

सुशील कुमार जोशी ने कहा…

बहुत सुंदर चित्र खास आदि की :)

dj ने कहा…

खूबसूरत चित्रों से सजी बढ़िया पोस्ट

बेनामी ने कहा…

dev apna kaun paraya kaun padhne se pata chala ki tum fatehpur se gujre. acha laga . maloom hota to mil bhi sakte the.