आज सुबह सुबह ही देव बाबा अपनें भक्तों के साथ मुम्बई से कुछ दूर.... कर्नाला पक्षी विहार की यात्रा पर निकले थे... कोई बीस किलोमीटर की दूरी पर है यह हमारे घर से और फ़िर देव बाबा की गड्डी ज़िन्दाबाद.... बस लीजिए कुछ चित्र हमारी यात्रा के....
यह तो हुई आज की यात्रा में देव बाबा के चित्र.... अभी पक्षी विहार के कुछ चित्र लीजिए...
यह सबसे आगे दिखा बत्तख है यह .... बेचारा जेल यात्रा भुगत रहा है.... ना मालूम कितने दिन और जेल में रहेगा.... जो आता है इसके आगे कैमरा तान देता है....
और यह रहा हमारा राष्ट्रीय पक्षी... जी हां मोर..... इसको भी उम्र कैद की सजा हुई है... इसनें कैमरा आगे करते ही अपने पंख फ़ट्टाक से फ़ैला दिये साहब.... एकदम वैल-ट्रेन्ड मोर है यार...
बाकी पूरी यात्रा में इनको और देख लीजिए.... यह वैसे तो हमें जंगल में मिला मगर यह आज कल हमारे समाज में हर जगह रहता है..... रंग बदलनें की फ़ितरत वाला गिरगिट....
और हां बिना हमारे हमसफ़र के चित्र के हमारी यात्रा पूरी कैसे हो सकती है भाई... देव बाबा की गड्डी.... देखिए कैसी मस्त चमक रही है भाई....
वैसे थकन ज्यादा नहीं हुई, अव्वल तो जगह बहुत नज़दीक थी और मौसम थोडा अच्छा हो गया था.... ठंडी हवा... और जंगल का सन्नाटा दोनों एक अजीब तरह का सुकून दे गया था..... अच्छी जगह है मौका लगे तो ज़रूर जाईएगा... और हां बारिश शुरु होनें के बाद जाएं तो अधिक अच्छा रहेगा क्योंकी कम से कम तब आपको और अधिक पक्षी दिखेंगे.... आज तो हमें केवल जेल में बन्द कैदिओं के दर्शन से ही संतुष्टि करनी पडी......
-देव
12 टिप्पणियां:
बढिया सचित्र जानकारी।आभार।
Very good snaps !!! Crystal clear !! IT tyaag ke wildlife photographer bano... Baba Ranchodas ke pravachan ka faida uthao !!! :)
baba ji ke sath humne bhi darshan kar liye
देव बाबा की गड्डी ज़िन्दाबाद.
ज़िन्दाबाद
ज़िन्दाबाद..
भाई...
गड्डी तो मस्त चमक रही है
jakaassss ekdum.....
Photo to mast hai dev babu ka sadak ke bicho beach............
खूबसूरती को बहुत सुन्दर कैद किया है
तो कहिये.. कब आयें बम्बई (सॉरी मुंबई) घूमने आपकी गड्डी में :)
घूम लिए तस्वीरों में..देव बाबा की जय!
{ सभी चित्र सुन्दर
देव बाबा की जय ! बढ़िया यात्रा करवाई !
एक टिप्पणी भेजें