सोमवार, 8 जून 2015

स्मार्ट कम्प्यूटिंग...

मेरी पिछली पोस्ट को आपने बहुत सराहा और मुझसे कुछ प्रश्न वर्चुअल कम्प्यूटिंग और थिन क्लाइंट बेस्ड स्मार्ट कम्प्यूटिंग के बारे में पूछे गए तो आइये आपको आज इन विषयों की जानकारी दी जाये…

रास्पबेरी पाई

यह आज कल टेस्टिंग फेज़ से गुज़र रहा है लेकिन आने वाले समय में यह एक बहुत बड़ा क्रन्तिकारी बदलाव होने वाला है, मैं इसके बारे में अधिक कुछ कहूँ उससे पहले एक बात सोचिये, यदि आपका कंप्यूटर मात्र क्रेडिट कार्ड की साईंज़ का हो और आप मॉनिटर, कीबोर्ड, और माउस जोड़ कर उससे सीधे कम्प्टूटर की तरह इस्तेमाल कर सकें? टेलीविज़न को स्मार्ट बना दिया जाए और आप सीधे अपने टेलीविजन स्क्रीन पर नेट के मजे ले सकें? फेसबुक, यूट्यूब सब कुछ आपकी रिमोट कंट्रोल मे.... जी हाँ यह सब संभव है रास्पबेरी पाई के ज़रिये।

क्या है यह? इन चित्रों को देखिए…


टाइप-१ 

बी-टाइप 

एक आई-फोन की तुलना में आकार का अनुपात 

ऑपरेटिंग सिस्टम: यह लिनक्स के लिए बनाया गया है, Supported for Linux/GNU डिस्प्ले के लिए एचडीएमआई पोस्ट है, युएसबी से की-बोर्ड और माऊस कनेक्ट कर सकते हैं।
(पेरिफ़ेरल ले-आऊट)

यदि आप साईबर कैफ़े चलाते हैं या फ़िर आपको बेसिक कम्प्यूटिंग की शिक्षा के लिए एक से अधिक कम्प्यूटर को जोडना चाहते हैं तो यह काम आप आसानी से कर सकते हैं... 

(यह रहा आपका पूरा सर्वर)

अब आप जानना चाहेंगे इसकी कीमत के बारे में...  अमेरिका में एक रैस्पबेरी की कीमत 44 डालर हैं, वह भी एक जीबी रैम, 900 MHz Quad Core CPU के साथ। सो भारतीय मुद्रा में लगभग ढाई हज़ार रुपये... छोटे का छोटा और असरदार का असरदार :-)  इस लिंक पर जाकर इसका असली स्पेसिफ़िकेशन देख सकते हैं:- विस्तार पूर्वक जानकारी है इसमें... http://www.cs.unca.edu/~bruce/Fall14/360/RPiUsersGuide.pdf 

सीखिए और सिखाईए... Happy Learning!! अगली पोस्ट में मैं आपको थिन क्लाईंट बेस्ड कम्प्यूटर के बारे में बताऊंगा...   नोट: यह सारे चित्र गूगल से साभार हैं, मैनें रैसप्बैरी की वेब्साईट्स से यह इमेज डाऊनलोड किए हैं...  

3 टिप्‍पणियां:

PD ने कहा…

मुझे याद है जब Pi मार्किट में नया नया आया था तब इसकी कीमत भारतीय मुद्रा में 550 रुपये थी. मैं उस समय खरीद नहीं पाया था आलस से. और अब इसकी कीमत उस समय से तुलना करने पर आसमान छू रही है.. :-(

Unknown ने कहा…

बढ़िया जानकारी

dj ने कहा…

बहुत रोचक और उपयोगी जानकारी। धन्यवाद सर