मुंबई की बरसात में शनिवार के दिन.... यार सुबह सुबह उठने का मन किसे होता है... बस दो मिनट और.... बस पांच मिनट और... मन होता है की चद्दर में सर घुसेड़े बस सोते रहो, सोते रहो.... आज कल मुंबई शहर का मौसम खुश-गवार बना हुआ है.... बारिश हो रही है मगर अभी तक किसी मुसीबत का सबब नहीं बनी है, वैसे अभी कहना जल्दबाजी होगा लेकिन अभी तक इस बारिश ने मन को मोह रखा है... बस इसी प्रकार बरसात बरसती रहे और काबू में रहकर बरसे... बेकाबू बरसात जान ले लेगी.... यकीन न आये तो कुछ चित्र देखिए....
मुंबई शहर हर बारिश में भगवान् भरोसे हो जाती है, शहर की हालत के लिए सरकारी प्रशाशन का योगदान सर्वोप्परी है... मुंबई की सडको को कंक्रीट बनाने के नाम/ मैट्रो ट्रेन / मोनो रेल के नाम पर हुई खुदाई से सड़क के किनारों पर मिटटी जमी हुई है.... यही मिटटी बारिश के समय बहकर ड्रेनेज सिस्टम को चोक कर देती है और बारिश का जमा हुआ पानी निकलने नहीं पाता.... यह समस्या हर वर्ष की है और इस वर्ष कुछ ज्यादा है.... अगर बारिश तेज हुई (तेज बारिश से मेरा मतलब १५० मिमी या उससे ज्यादा) तो फिर शहर परेशानी में पड सकता है.... आम तौर पर हर साल कम से कम ऐसे पांच से दस दिन होते हैं जब मुंबई में २५० मिमी से ४५० मिमी तक पानी बरसता है.... तो मुंबई वासिओं को क्या करना चाहिए.... अपने आप को सरकार भरोसे छोड़ देना चाहिए? जी नहीं बिलकुल नहीं..... तो लीजिये कुछ इस प्रकार की तैयारी कीजिये...
यदि आपके पास कार है तो
- कार की सर्विस रेगुलर कराएं, उसमे विंड स्क्रीन वाशर शैम्पू ज़रूर रखे.
- कार के इंजिन और इलेक्ट्रिक सिस्टम को चेक करते रहे, एसी ठीक तरह से काम करना चाहिए, उसकी जाँच कर ले...
- आपकी कार के टायर का रबर और ब्रेक चेक करें... आपकी कार के ब्रेक एक्सल और ब्रेक लाइनर अच्छे शेप में होने चाहिए... ब्रेक आयल की जाँच करें...
- आपके कार का स्टीरिओ में ऍफ़ एम् रेडिओ ठीक से बजता हो...
- किसी भी लो-लाइन एरिया में जाने के पहले सोच विचार ले और यदि अति-आवश्यक हो तभी जायें..
- कार में एक हथौड़ा (सेन्ट्रल लोकिंग के फेल होने की दशा में खिड़की तोड़ने के लिए) , तौलिया, कुछ खाने का सामान, छाता जरूर रख लें...
- अपना मोबाईल चार्ज रखें.... घर से निकलते समय मोबाईल ज़रूर चेक करें...
- यदि आप अत्यधिक जल-जमाव (जब पानी बोनट तक या केबिन के अन्दर आ जाये) में फंस जायें तो पैनिक होकर कार को बंद न करें, यदि कार अपने आप बंद हो जाये तो उसे गलती से भी स्टार्ट करने की कोशिस न करें... उस समय कार को स्टार्ट करने का प्रयास आपकी कार को ख़राब कार देगा... धक्का लगाये और कार को पानी से बाहर निकालें...
- अपने कार के डीलर का नंबर अपने मोबाइल में स्टोर रखें...
यदि आपके पास कार नहीं भी है तो
- मोबाईल चार्ज रखें... और मोबाईल में ऍफ़ एम् सुनने के लिए हेड-फोन ज़रूर रखें
- अपने आफिस में एक जोड़ी कपडा एक्स्ट्रा रख दें...
- छाता ज़रूर ले कर निकले हो सके तो एक विंड चीटर ज़रूर ले ले....
- अपने बैग में कुछ खाने का सामान ज़रूर लें...
- कुछ बचें और दूसरो को बचाने का प्रयास करें.... कोई भी अफवाह न फैलाएं और किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें...
याद रखिए एक जागरूक नागरिक बहुत महत्त्वपूर्ण है हमारे समाज के लिए.... मैंने तो बारिश के लिए मेरी तैयारी कर ली है... आप भी कर लीजिये.....
-देव कुमार झा
२५ जून २०११
5 टिप्पणियां:
सार्थक पोस्ट---जरुरी संदेश..
मुम्बईया सरवाइवल किट।
जय हो देव बाबु ... बेहद उम्दा और सार्थक पोस्ट !
देव बाबू,
आपने आपातकाल के समय बरतने वाली जरूरी सावधानियों का उल्लेख किया. बहुत बढ़िया.
हर वर्ष की बरसात ने ऎसी तैयारी को सभी के लिये जरूरी पाठ्क्रम बना दिया है.
जरा कोलोराडो के ठंढा से बचने का कुछ उपाय बताईये गुरुदेव :-/ बढियां है की हम मुंबई में नहीं रहते और नाही रहने का कोई पीलान है.
एक टिप्पणी भेजें