वाह वाह, मस्त मस्त मजा मजा। आज सुबह सुबह का किस्सा सुनिये..... बन्धुओं घरवाली से बतियानें और फ़िर नये नये टीवी में मस्त मस्त शो देखनें में ससुरा रात को लेट हो जाता है ना.... और फ़िर जल्दी उठने का मन नहीं होता है यार..... मगर कुछ इस तरह गुज़री है आज की सुबह..... थोड़ी स्पेसल.... बंधुओ हुआ यह की आज सुबह जब उठे तो देखे... बिस्तर थोडा गीला गीला काहे लग रहा है.... ई गीला कैसे हुआ.... मामले की छानबीन की गयी तो मालूम चला की बगल के कमरे की छत कुछ यूँ टपक रही है....
लो देखो, बरखा रानी कौन से दरवाज़े से मेरे घर में आईं।
(टपकती बूंदे दिखाई दे रहीं है ना..... मोबाईल से हैंची है यह तस्वीर...)
उ.. आ आ... ह्म्म्मम्म सबको हमी से बैर है.... अच्छे से कोई सोने भी नहीं देता है..... मगर लो जब उनींदे से जगाओगे तो फिर कविता बनेगी.... अब बन गयी है तो फिर झेलो इसको.....
बारिश की बूंदो में लिपटी
हल्की ठंड से चादर में सिमटी
आज की सुबह...
किसी की याद के मोती
कभी कानों में कुछ कहती...
आज की सुबह
छत से पानी टिप टिप करती...
बारिश मेरे घर में घुसती...
कुछ इस तरह से बीती है....
आज की सुबह
अभी तैयार होने जा रहा हूँ..... क्या करू भाई.... नींद भी आ रही है और फिर सवेरा हो गया है तो फिर बाकी के काम भी तो करने है ना..... फिर ऑफिस भी तो जाना है ना... तो भाई देव बाबा.... उठिए और लग जाइये काम पे....
11 टिप्पणियां:
ये टीवी का दहेज वाला है क्या :)
यार छत से पानी को टपकना तो बंद करना पड़ेगा ऑफिस जाने से पहले :)
काहे झूट बोलते हो देव बाबु ............. शर्म नहीं आती इतना बड़े हो गए हो ...........बाबा से बाबु हो गए ............बिस्तर अभी भी गिला करते हो !!
राम राम राम राम !!
और यह वाली कविता ऐसे ही छोड़ दिए ...........समर्पित नहीं किये ..........बहुरिया को !!
दहेज का नहीं है, अपनें पईसे से खरीदा हुआ है। अभी परसो ही तो ले के आएं है। दहेज में बस बहुरिया मिली है और उस अनमोल चीज़ के बाद फ़िर क्या....
जो चीज़ समाज को डुबोए दे रही हो, उसे दूर ही से प्रणाम....
इसे कहते हैं पॉसिटिव एटीट्यूड। घर टपकने में कविता खोद लाये।
अच्छा हो गया किलि्यर कर दिए,
नया टीवी सुनकर हम भी यही समझे थे।:)
घर के अन्दर तक आयीं हैं जगाने.. तो काहे नहीं धन्यवाद करते बरखा रानी का.. बताइए ज़रा???
चूती हुयी छत पर कविता... बढिया है...
अच्छी पोस्ट,बेहतरीन रचना
यह पोस्ट ब्लाग4वार्ता पर भी है
are wahhhhhh
kya baat hai...
kahin se bhi kavita bana lete ho dev babu.........
sanjay bhaskar
बहुत सही जगाये कोई और.....और कविता झेलें हम !!
wah bhai kya kavita hai....
situation interesting hai...yahan kavita ki kalpana...wah...!!!
एक टिप्पणी भेजें