गुरुवार, 1 जुलाई 2010

विवाह के चित्र जयन्ती-कृष्ण जी


मेरे प्रिय मित्रों,
आपके असीम आशीर्वाद और प्रेम से मेरी बहन जयन्ती का विवाह २८ जून को सम्पन्न हुआ।

छाया-चित्र

दुल्हन बनी जयन्ती.....

कृष्ण संग जयन्ती

इस अवसर पर वर-वधु को आशीष और ढेरो मंगलकामनाएं.
वर-बधु को आशीर्वाद और साधुवाद देती हुई मेरी यह कविता...

सुखी रहो...

नये सफ़र का नया फ़साना
मिल कर लिखना

नयी राह के कांटो को
तुम मिल कर चुनना

सपनों का संसार सजाना
एक दूजे के बनना

दोनों सुख से रहना
तुम दोनों सुख से रहना...

---------------

मित्रों अब इसके साथ देव बाबा के परिवार का अति दुर्लभ चित्र, भला हो इस कैमरा-मैन का जिसनें हम सभी लोगों का फ़ोटुआ हैंच लिया... बस तो फ़िर देव बाबा नें यहां सांट दिया...

लीजिए देव बाबा के परिवार का पूरा चित्र.
(बाएं से दाएं:- भाभी, भैया, पापा जी-अम्मा, देव बाबू-मनीषा)

-देव


देव बाबू कल सुबह अपनी बहन के द्विरागमन हेतु बिहार के मधुबनी जिले प्रस्थान करेंगे, वापसी ३ जुलाई की रात्री या ४ जुलाई की सुबह होगी, तत्पश्चात ४ जुलाई को एयर इंडिया के प्लेन से मुम्बई के लिए प्रस्थान करेंगे....

9 टिप्‍पणियां:

संगीता पुरी ने कहा…

चित्रों से सजी सुंदर पोस्‍ट के लिए आभार .. आप सबों को ढेरो बधाइयां !!

प्रवीण पाण्डेय ने कहा…

नव विवाहितों को बधाई ।

arvind ने कहा…

वर-वधु को आशीष और ढेरो मंगलकामनाएं.

राम त्यागी ने कहा…

बधाई और आशीष !!

शिवम् मिश्रा ने कहा…

प्यारी बहना जयन्ती और जमाई राजा श्री कृष्ण जी को बहुत बहुत बधाइयाँ और आशीष ! सदा सुखी रहो !

Udan Tashtari ने कहा…

बहन और बहनोई साहब को बहुत बहुत बधाई, मंगलकामनाएँ एवं आशीष.

विवेक रस्तोगी ने कहा…

नव दंपत्तियों को हार्दिक शुभकामनाएँ।

0 तिरुपति बालाजी के दर्शन और यात्रा के रोमांचक अनुभव – १० [श्रीकालाहस्ती शिवजी के दर्शन..] (Hilarious Moment.. इंडिब्लॉगर पर मेरी इस पोस्ट को प्रमोट कीजिये, वोट दीजिये

संजय भास्‍कर ने कहा…

बहुत बहुत बधाई.........

Rajeev Nandan Dwivedi kahdoji ने कहा…

बहन और बहनोई साहब को बहुत बहुत बधाई और मंगलकामनायें.
आप तो उत्सव मनाओ जी, हम सब आपके साथ हैं.