गुरुवार, 24 जून 2010

देव बाबू की शादी के कुछ चित्र

मेरे प्रिय ब्लागर मित्रों,
आपके आशीष और सदवचनों के लिए साधुवाद.... अपनें वैवाहिक कार्यक्रम के कुछ चित्र यहां पोस्ट कर रहा हूं।
(देव बाबा ऐसे देव बाबू में तब्दील हो गये :-)............................)







कुछ अन्य चित्र और अधिक ब्यौरा आगे की पोस्ट में लिखूंगा, अभी कल औरंगाबाद से वाया मुम्बई बनारस की फ़्लाईट से यात्रा होगी, जल्दी ही ब्लाग जगत पर देव बाबा( मेरा मतलब है बाबू) की वापसी होगी :-)

-देव

30 टिप्‍पणियां:

Unknown ने कहा…

nice snpas....
My heartly congrts to both.

शिवम् मिश्रा ने कहा…

मेरे भाई देव,
तुम्हे और बहुरिया को हमारा और पूरे परिवार का बहुत बहुत प्यार और आशीर्वाद !
हार्दिक शुभकामनाएं और बधाइयाँ |

कडुवासच ने कहा…

...बहुत सुन्दर ... बधाई व शुभकामनाएं!!!

वन्दना अवस्थी दुबे ने कहा…

वाह बहुत ही सुन्दर चित्र. पहले चित्र में दुल्हन की मोहक मुस्कान ने मोह लिया... बधाई हो.

E-Guru _Rajeev_Nandan_Dwivedi ने कहा…

जुग-जुग जियो मेरे लाल. :D
बरसों-बरस तक...

E-Guru _Rajeev_Nandan_Dwivedi ने कहा…

मल्लब कि जुग-जुग जियो और एक जुग एक लाख बरस का होवे.
ही ही ही

Shiv ने कहा…

विवाह की तस्वीरें अच्छी लगीं.
वर-वधु को ह्रदय से आशीर्वाद.
अपने भाषा में कही त, "खुब बड़ा क हो."

रंजना ने कहा…

वाह ... खूब सुन्दर हैं दुल्हिनियाँ...

आपदोनो को बहुत बहुत शुभकामनाएं व आशीष...

Udan Tashtari ने कहा…

वाह जी वाह!!

बहु बहुत सुन्दर है. बधाई...


ब्लॉग से गये थे तब देव बाबा और अब लौटेंगे देव बाबू...हा हा!!


ढेर आशीष दोनों को मंगलमयी वैवाहिक जीवन के लिए मंगलकामनाएँ.

अब बहन की शादी में जा रहे हैं?

राम त्यागी ने कहा…

बहुत बहुत बधाई ....यार फुटवा में हंस क्यों नहीं रहा, अभी से ये हालत :)
load all the photos on Picasa ...

अजय कुमार झा ने कहा…

अच्छा अच्छा तो बाबू हो गिए हैं ..रुकिए न तनिक ,...केतना दिन ..अरे पुन: बाबा बनने की राह पर आ जाईयेगा ..और अबकी आईयेगा तो बस ...अईसन की चौबीसों घंटे अनुलोम विलोम , कपाल भारती ..विविध भारती ..और जाने कौन कौन तपस्या में मन लगेगा । फ़ुटेज तो चकाचक है ..ई चतुर्थी से पहिने ही ठेल दिए का ..कि चतुर्थी तक रुके थे हो ..हमको तो लगता है ...बाबू कि आप बिधकरी से भी एक ठो ब्लोग बनवाईये दीजीएगा ..चतुर्थी तक

प्रवीण पाण्डेय ने कहा…

जय हो । बधाई हो । विवाह में चल पड़े हैं तो मुस्कराईये भी ।

रवि कुमार, रावतभाटा ने कहा…

मोहक मुस्कान मुबारकां भाई...
ऐसा लगा कि हमारी उपस्थिति भी हुई...

Unknown ने कहा…

Wishing you a very happy marriage life sir...

Snaps are really very good. and it's my pleasure to see you like this.

I'm really very sorry for not to be there...

Anyways... Congrats...

Stuti Pandey ने कहा…

दुल्हनिया बहुत सुन्दर हैं :) दोनों की जोड़ी जम रही है. बधाई. :)

अजय कुमार ने कहा…

सुंदर ,सफल और सार्थक जीवन के लिये शुभकामनायें ।

स्वप्न मञ्जूषा ने कहा…

Bahu bahut sundar hai...aur dulhe raja ki to baat hi kya...
dher saara aasheerwaad tum dono ko..

Smart Indian ने कहा…

हार्दिक बधाई!

विवेक रस्तोगी ने कहा…

बहुत बहुत बधाई

Unknown ने कहा…

Shadi ki Bahut bahut badhayi Dev Baabu...

Vaivahik Jeevan mangalmay ho[:)]

दिलीप ने कहा…

waah dev babu...akhir devdaas ko paaro mil hi gayi....badhayi itni saari badhayi ki saat janmo tak aapko aur kisi badhayi ki zarurat hi na pade....

शिवम् मिश्रा ने कहा…

25/06/2010 विवाहोपरांत आशीर्वाद समारोह:-


छोटे भाई देव और बहुरिया मनीषा को पूरे परिवार की ओर से चिर सुखी वैवाहिक जीवन की हार्दिक बधाइयाँ, शुभकामनाएं और आशीर्वाद |

Sulabh Jaiswal "सुलभ" ने कहा…

वैवाहिक अवसर के चित्र देख आननद आया.
बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं !!

Unknown ने कहा…

Heartly Congratulations to both of you.

From,

Geeta & Himmat.

Pankaj Upadhyay (पंकज उपाध्याय) ने कहा…

बधाई हो देव बाबा को.. ऊप्स बाबू को ;) ढेरो मन्गलकामनाये...

PRATUL ने कहा…

रहो तुम दोनों सुखी रहो

संसृति की गतिविधि को जानो
एक-दूसरे को पहिचानो
पथ भूले से आये दुःख को
सुख की भाँति सहो
रहो तुम दोनों सुखी रहो!

जग जीवन की विषमय घड़ियाँ
तोड़ सको तुम उनकी कड़ियाँ
जग तुमसे कुछ कहे
किन्तु तुम जग से कुछ ना कहो
रहो तुम दोनों सुखी रहो!

आशाओं के दीप जलाओ
एक नया संसार बसाओ
यौवन सरिता के प्रवाह में
तैरो पर ना बहो
रहो तुम दोनों सुखी रहो!

संजय भास्‍कर ने कहा…

वाह ... खूब सुन्दर हैं दुल्हिनियाँ..

संजय भास्‍कर ने कहा…

बधाई हो देव बाबा को...

संजय भास्‍कर ने कहा…

मंगलमयी वैवाहिक जीवन के लिए मंगलकामनाएँ.

ZEAL ने कहा…

Dilwale dulhaniya le jayeinge...