सोमवार, 10 मई 2010

हॉकी बल्ले बल्ले और क्रिकेट के बज गए बारह....

बंधुओ क्रिकेट टीम की फिर से बैंड बज गयी है... धोनी की सेना ढेर... घर के शेर बाहर बुरी तरह से ढेर हो चुके हैं.... नहीं आप लोग मत सोचिए की आज देव बाबा क्रिकेट पर प्रवचन देने वाले हैं... आज यार मेरा मन हुआ की कुछ बोला जाए हमारे आज़ाद देश के सभी खेलों और क्रिकेट के बारे में कुछ बतियाने का...
बंधुओं आप लोगों को मालूम है क्या, आज कल मलेशिया में सुल्तान अजलान शाह हाकी टूर्नामेंट चल रहा है और हिन्दुस्तानी टीम ने लगातार तीन मैच जीत कर अपने पूल में सबसे आगे की बढ़त बना ली है.... आज का मैच भारत और आस्ट्रेलिया के बीच था, जिसे भारत ने एक रोमांचक मुकाबले में ४:३ से जीता | भारत यहाँ अपने खिताब की रक्षा के लिए उतरा है और उम्मीद के मुताबिक बहुत बेहतरीन खेल का प्रदर्शन कर रहा है |

अब एक बात बताइए... इस टूर्नामेंट का शेड्यूल इंटरनेट पर ढूंढ़ कर दिखाइए, गूगल की भी जान निकल जाएगी.... ना कोई ढंग की वेब साईट है और ना कोई लाइव फीड... दूरदर्शन का खेल चैनल इसका प्रसारण कर रहा है......... देखने वाला कौन है भगवान् ही जाने.... हिन्दुस्तानी मीडिया ढोल बजा बजा कर चिल्ला रहा है की वर्ल्ड कप में भारत श्रीलंका को बीस रन से हराए और फिर आस्ट्रेलिया वेस्ट इंडीज को हरा दे फिर रन औसत के आधार पर भारत सेमी फायनल में पहुँच जायेगा... मगर कोई एक रिपोर्ट नहीं दिखा रहा है की अजलान शाह टूर्नामेंट में भारत ने इतने अच्छे खेल का प्रदर्शन किया है..... यार यह दोगला व्यवहार नहीं तो क्या है.....

डर-असल हमारा मीडिया चमकती हुई चीज के पीछे भाग रहा है.... जहाँ पैसा है वहां मीडिया लामबंद है, और जहाँ पैसा नहीं है वहां कोई पूछने वाला नहीं है... ना कोई विज्ञापन है और ना कोई मीडिया का इंटेरेस्ट, ऐसे में हाकी का भविष्य कहाँ जा रहा है सोच ही सकते हैं.... दर-असल हिंदुस्तान में हर सरकारी चीज का एक ही जैसा हाल है....

सरकारी चैनल.... दूरदर्शन...... भगवान् जाने कौन देखता है...
सरकारी खेल.... हॉकी .....
सरकारी बैंक..... स्टेट बैंक.... (जिसके कर्मचारी खुद को प्रधान मंत्री से काम नहीं समझते हैं.... बद-तमीजी की हर सीमा पार कर जाते हैं.... इसकी कहानी बाद में बताऊंगा)


वैसे तो मिसाले और भी हैं मगर इतना ही कहना पर्याप्त है शायद..... दर-असल नाम के आगे सरकारी लग गया.... बस फिर उस चीज का बैंड बज गया समझिये.... फिर तो उसका हर काम सरकारी ढंग से ही होगा फिर.....

आगे सोच लीजिये..... आप खुद ही समझदार हैं....

देव

1 टिप्पणी:

शिवम् मिश्रा ने कहा…

यह तो होना ही था ...............वैसे हॉकी टीम को हार्दिक शुभकामनाएं !! चक दे इंडिया !!